तेलंगाना में केसीआर पर बरसे अमित शाह, कहा-ओवैसी के हाथ में है TRS के कार की स्टीयरिंग

Amit Shah in Hyderabad: अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी का चुनाव चिह्न कार है. कार की स्टीयरिंग उस कार के मालिक के हाथों में होती है या उसके ड्राइवर के हाथों में. लेकिन, तेलंगाना की इस पार्टी की कार की स्टीयरिंग ओवैसी (असदुद्दीन ओवैसी) के हाथों में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2022 9:57 PM

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Hyderabad) ने शनिवार को तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पर जमकर निशाना साधा. एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया के हाथों की कठपुतली करार दिया.

अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी का चुनाव चिह्न कार है. कार की स्टीयरिंग उस कार के मालिक के हाथों में होती है या उसके ड्राइवर के हाथों में. लेकिन, तेलंगाना की इस पार्टी की कार की स्टीयरिंग ओवैसी (असदुद्दीन ओवैसी) के हाथों में है.

साई गणेश के हत्यारों को दिलायेंगे कठोर सजा

हैदराबाद में राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन करने आये अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस प्रदेश को बंगाल में बदल देना चाहते हैं. इसे रोकना होेगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता साई गणेश की हत्या करने वाले को कठोर से कठोर सजा मिले.

Also Read: घुसपैठ के मुद्दे पर अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, कही ये बात

शाह ने राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने साइबर अपराध को इस सदी की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश भर में एक आधुनिक साइबर प्रयोगशाला पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर रही है, जिससे साइबर अपराधों की सजा दर बढ़ाने में मदद मिलेगी.

साइबर अपराध में सजा दर बढ़ाने में मिलेगी मदद

उन्होंने ट्वीट किया, ‘हैदराबाद में राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला (ई) का उद्घाटन किया. साइबर अपराध 21वीं सदी की दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. मोदी सरकार पूरे देश में एक आधुनिक साइबर प्रयोगशाला पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर रही है.’ अमित शाह ने कहा, ‘इससे साइबर अपराधों के संबंध में सजा दर बढ़ाने में मदद मिलेगी.’

Next Article

Exit mobile version