Air India Flight : दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट के इंजन में लगी आग
Air India Flight : फ्लाइट AI2913 ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से उड़ान भरी थी, लेकिन पायलटों को संभावित आग का अलर्ट मिला जिसके बाद विमान को जल्दी ही वापस लौटना पड़ गया.
Air India Flight : इंदौर जा रहा एयर इंडिया का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दिल्ली लौट आया. पायलट को विमान के इंजन में आग का संकेत मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत वापसी का निर्णय लिया. विमानन कंपनी ने बताया कि सुरक्षा जांच के लिए विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया है. सभी यात्रियों को सुरक्षित रखा गया और उन्हें दूसरे विमान से इंदौर भेजा जा रहा है. एयर इंडिया का कहना है कि विमान जल्द ही उड़ान भरेगा, ताकि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया.
STORY | Air India Indore-bound flight returns to Delhi after 'fire indication'
— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2025
An Indore-bound Air India flight returned to the city on Sunday shortly after take off as the pilot received a "fire indication" in the right engine of the aircraft, the airline said.
READ |… pic.twitter.com/ioRczWSoaZ
टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने कोई अतिरिक्त जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘31 अगस्त को इंदौर जा रही उड़ान संख्या एआई2913 उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वापस दिल्ली लौट आई, क्योंकि चालक दल को दाहिने इंजन में आग का संकेत मिला.’’
यह भी पढ़ें : रनवे पर फिसली एअर इंडिया की फ्लाइट, विमान में दो सांसद, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
चालक दल ने इंजन को बंद कर दिया
विमानन कंपनी ने बताया कि तय मानकों के अनुसार चालक दल ने इंजन को बंद कर दिया और विमान को दिल्ली वापस लाया गया, जहां वह सुरक्षित रूप से उतर गया. इस घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय को दे दी गई है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत महत्वपूर्ण कदम उठाए गए.
यह भी पढ़ें : ‘रनवे पर विमान होने के बावजूद मिली लैंडिंग की इजाजत’, कांग्रेस सांसदों के आरोपों पर आया एयर इंडिया का बयान
