AIIMS की महिला चिकित्सक को घर खाली नहीं करने पर दी रेप करने की धमकी, मामला दर्ज

कोरोना वायरस से जंग जितने के लिये देश के सभी डॉक्टरों के काम को सराहा जा रहा है. एक ओर डॉक्टरों सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी दिन रात मेहनत कर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को ठीक करने में जुटे है.

By Radheshyam Kushwaha | March 30, 2020 3:04 PM

नई दिल्ली. कोरोना वायरस से जंग जितने के लिये देश के सभी डॉक्टरों के काम की सराहना की जा रही है. वहीं, एक ओर डॉक्टरों सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी दिन रात मेहनत कर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को ठीक करने में जुटे हुए है. इसी दौरान मकान खाली नहीं करने पर एक AIIMS की महिला चिकित्सक से रेप करने की धमकी दी गई है. इस तरह का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. यह मामला ओडिशा के भुवनेश्वर का है. AIIMS की महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि सोइायटी कार्यालय में काम करने वाले एक व्यक्ति ने कहा है कि (AIIMS) एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बीच काम करती हैं, इसलिए आपको फ्लैट खाली करना होगा. वहीं, फ्लैट खाली नहीं करने पर उसके साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी गई है.

इस तरह की धमकी मिलने के बाद महिला चिकित्सक दहशत में है. AIIMS की महिला चिकित्सक ओडिशा के भुवनेश्वर में एक सोसायटी में रहती हैं और (AIIMS) एम्स में जूनियर चिकित्सक के तौर पर काम करती है. बता दें कि AIIMS की महिला चिकित्सक ओडिशा के भुवनेश्वर में एक सोसायटी में रहती हैं और (AIIMS) एम्स में जूनियर चिकित्सक के तौर पर काम करती है. आरोपी युवक को इस बात का डर है कि AIIMS की महिला चिकित्सक की वजह से सोसायटी में कोरोना वायरस से लोग संक्रमित हो जाएंगे. आरोपी युवक ने AIIMS की महिला चिकित्सक से कहा कि अपना मकान जल्द से जल्द खाली कर दीजिये नहीं तो तुम्हारें साथ दुष्कर्म किया जाएगा. इस मामले में AIIMS की महिला चिकित्सक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

AIIMS की महिला चिकित्सक के अनुसार पिछले एक हफ्ते से वो लगातार इस बात को लेकर उन्हें प्रताड़ित कर रहा था, लेकिन रेप की धमकी दिए जाने के बाद AIIMS की महिला चिकित्सक ने 29 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज करा दी. चिकित्सक महिला ने दर्ज प्राथमिकी में बतायी है कि इस फ्लैट में पिछले कई वर्षों से रह रही है. महिला चिकित्सक ने आरोपी युवक को बताया कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज में शामिल नहीं हैं, लेकिन उनसे कहा गया कि उनके सोसायटी में रहने से कोरोना वायरस फैल सकता है. इस मामले में AIIMS की महिला चिकित्सक ने आरोपी के बेटे और पत्नी पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने आपराधिक कृत्य के तहत केस दर्ज किया है.

वहीं, महिला चिकित्सक की तरफ से केस दर्ज कराए जाने के कुछ ही देर बाद आरोपी के तरफ से भी काउंटर केस दर्ज कराया गया है. इस शिकायत में कहा गया है कि इस सोसायटी में रहने वाली महिला चिकित्सक ने दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया है. बता दें कि देश इस वक्त खौफनाक कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. इस जंग को जितने के लिये सबसे आगे देश के डॉक्टर्स खड़े हैं. अपनी जान हथेली पर रखकर चिकित्सक लोगों को इस वायरस से बचाने की कोशिश करने में दिन-रात जुटे हुए हैं. सरकार ने खुद लोगों से अपील की है कि वो चिकित्सकों के साथ बदसलूकी ना करें. पीएम मोदी ने खुद लोगों से अपील की है कि कोई भी मकान मालिक अभी चिकित्सकों को मकान खाली करने के लिए नहीं कह सकता. चिकित्सकों के साथ बदसलूकी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version