Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, रिहायशी इलाके में गिरा Air India का प्लेन

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. विमान के एयर इंडिया से संबंधित होने की संभावना जताई जा रही है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 12, 2025 3:06 PM

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानी नगर क्षेत्र में हुआ. घटना के बाद इलाके में काले धुएं के गुबार और आग की लपटें देखी गईं, जिससे स्थिति गंभीर प्रतीत होती है. इस विमान में 242 यात्री सवार थे. ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. हालांकि, माना जा रहा है कि एयरपोर्ट की बाउंड्री से लगकर यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. शुरुआती तस्वीर जो सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि विमान के परखचे उड़ गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक्स पर लिखा कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को एक दुर्घटना में शामिल थी. इस समय, हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे.

Ahemdabad Plane Crash: ज्योतिषीय नजर से देखें अहमदाबाद विमान हादसा, जानें कौन-से ग्रह बने कारण

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने विमानन मंत्री से बात की है और अब गृह मंत्री अमित शाह के साथ वो घटना स्थल के लिए जल्द ही रवाना होंगे.