Air India का विमान उड़ान के 5 मिनट बाद ही हो गया क्रैश, देखें हादसे ही भयावह तस्वीरें

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से ब्रिटेन के गैटविक जा रही उड़ान संख्या एआई 171 का बोइंग 787 विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कई यात्रियों के मारे जाने की खबर है.  विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे.

By Pritish Sahay | June 12, 2025 5:35 PM

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 5 मिनट के भीतर ही हादसे का शिकार हो गया. विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

Ahmedabad plane crash

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई171) को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आते देखा गया और यह अपराह्न करीब दो बजे वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Ahmedabad plane crash

दुर्घटना के तुरंत बाद, इलाके में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया. शहर में उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है.

Ahmedabad plane crash

एयर इंडिया के अनुसार अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही उड़ान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे.

Ahmedabad plane crash

दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए लोगों का अभी कोई आधिकारिक अनुमान नहीं लगाया जा सका है. ऐसी आशंका है कि मेघाणी नगर के कुछ लोग भी मृतकों में शामिल हो सकते हैं.

Ahmedabad plane crash

सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की तथा उन्हें अहमदाबाद जाकर, दुर्घटना से प्रभावित लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है.

Ahmedabad plane crash

हादसे के बाद पीएम मोदी ने अमित शाह और उड्डयन मंत्री को अहमदाबाद जाकर तत्काल सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है साथ ही स्थिति के बारे में नियमित रूप से जानकारी देने को भी कहा है.

Ahmedabad plane crash

हादसे के बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने तत्काल बचाव, निकासी और अग्निशमन अभियान शुरू कर दिया है.

Ahmedabad plane crash