अहमदाबाद में एएमसी ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर मॉल सील किया

अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गुजरात में लागू दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन को लेकर सोमवार को यहां ‘अहमदाबाद वन' मॉल को सील कर दिया. अहमदाबाद के वस्त्रापुर क्षेत्र स्थित ‘अहमदाबाद वन' शहर का सबसे बड़ा मॉल माना जाता है. इसमें कई शोरूम और रेस्त्रां हैं और इस मॉल में हजारों आगंतुक आते हैं .

By Agency | August 3, 2020 9:24 PM

अहमदाबाद : अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गुजरात में लागू दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन को लेकर सोमवार को यहां ‘अहमदाबाद वन’ मॉल को सील कर दिया. अहमदाबाद के वस्त्रापुर क्षेत्र स्थित ‘अहमदाबाद वन’ शहर का सबसे बड़ा मॉल माना जाता है. इसमें कई शोरूम और रेस्त्रां हैं और इस मॉल में हजारों आगंतुक आते हैं .

गुजरात में मॉल संचालित करने की अनुमति दी गई है, लेकिन उन्हें भीड़ प्रबंधन के लिए जारी दिशानिर्देशों और एकदूसरे से दूरी बनाने के नियम सहित कोविड-19 से संबंधित अन्य मानदंडों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को रक्षाबंधन से पहले खरीदारी के लिए मॉल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. एएमसी के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के निदेशक हर्षद सोलंकी ने कहा, ‘‘रविवार को भी इसी तरह के दृश्य देखे गए.

Also Read: कोरोना संक्रमित होने के बाद गृहमंत्री ने एम्स के बजाय निजी अस्पताल को चुना, मै हैरान हूं: थरूर

आज, एएमसी की एक टीम ने लोगों को बिना मास्क के दुकानों के अंदर घूमते हुए देखा और वे लोग एकदूसरे से दूरी भी नहीं बना रहे थे.” एएमसी के उप निदेशक एम बी शाह ने कहा कि एएमसी टीम ने पहले आगंतुकों और दुकानदारों को जगह खाली करने के लिए कहा और उसके बाद पूरे परिसर को सील कर दिया गया.

शाह ने कहा, ‘‘हमने कई आगंतुकों को बिना मास्क पहने मॉल के अंदर घूमते देखा. एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का भी पालन नहीं किया जा रहा था. इससे संक्रमण हो सकता है. हमने मॉल को अनिश्चित अवधि के लिए सील कर दिया है.” शाह ने चेतावनी दी कि नियमों का पालन नहीं करने वाले अन्य मॉल के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.

Posted By – Pankaj KUmar Pathak

Next Article

Exit mobile version