Afghan FM Press Conference: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की नो एंट्री, विपक्ष ने मोदी सरकार पर बोला हमला
Afghan FM Press Conference: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की नो एंट्री से विवाद गहराता जा रहा है. विपक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
Afghan FM Press Conference: विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को शामिल होने की अनुमति नहीं दिया जाना हर भारतीय महिला का अपमान है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.
विपक्ष ने पीएम मोदी से मांगा जवाब
विपक्षी दलों ने महिला पत्रकारों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि नारी शक्ति पर प्रधानमंत्री मोदी के नारों का खोखलापन बेनकाब हो चुका है.
राहुल गांधी ने एक्स पर क्या लिखा?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ” मोदी जी, जब आप महिला पत्रकारों को एक सार्वजनिक मंच से बाहर किए जाने की अनुमति देते हैं, तो आप भारत की हर महिला को बता रहे हैं कि आप इतने कमजोर हैं कि उनके लिए खड़े नहीं हो सकते.” उन्होंने कहा, “हमारे देश में महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार है. ऐसे भेदभाव के सामने आपकी चुप्पी नारी शक्ति पर आपके नारों के खोखलेपन को उजागर करती है.”
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला, जानें क्या कहा?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी महिला पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होने देने का मामला उठाया. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृपया भारत दौरे पर तालिबान के प्रतिनिधि के प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को दूर रखे जाने पर अपना रुख स्पष्ट करें.” प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘यदि महिलाओं के अधिकारों की आपकी स्वीकृति केवल चुनावों के बीच का दिखावा नहीं है, तो हमारे देश में जो अपनी महिलाओं को अपनी रीढ़ और गर्व मानता है, इस अपमान को कैसे स्वीकार किया गया?’’
क्या है मामला?
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता की थी. बाद में उन्होंने अलग से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें महिला पत्रकारों को शामिल होने की कथित तौर पर अनुमति नहीं थी.
जयराम रमेश ने क्या कहा?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा- “(तालि) बैन” में महिला पत्रकारों पर प्रतिबंध लगाया गया और यह चौंकाने वाला और अस्वीकार्य है कि भारत सरकार इस पर सहमत हुई. उन्होंने कहा कि यह सब अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में किया गया.
सांसद महुआ मोइत्रा क्या बोलीं?
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “तालिबान के मंत्री को महिला पत्रकारों को प्रेस वार्ता से बाहर रखने की अनुमति देकर सरकार ने हर भारतीय महिला का अपमान किया है. यहां रीढ़हीन पाखंडियों का शर्मनाक समूह है.”
सांसद मनोज झा क्या बोले?
आरजेडी के सांसद मनोज झा ने दावा किया कि तालिबान के विदेश मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को शामिल न होने देकर भारत ने अपने नैतिक और कूटनीतिक रुख से समझौता किया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “यह सिर्फ एक प्रक्रियात्मक चूक नहीं है बल्कि समानता, प्रेस की स्वतंत्रता और लैंगिक न्याय के प्रति भारत की दीर्घाकलिक प्रतिबद्धता का एक प्रतीकात्मक आत्मसमर्पण है.”
