Aaj Ka Mausam: सर्दी की दस्तक, दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलने लगा है मौसम, जानिए अपने शहर का हाल
Aaj Ka Mausam: मानसून का असर अब खत्म हो रहा है. कई राज्यों से मानसून विदाई को तैयार है. गुलाबी ठंड की भी आहट शुरू हो गई है. आईएमडी का अनुमान है कि इस सप्ताह पहाड़ी इलाकों समेत कई राज्यों में सर्दी की दस्तक हो जाएगी. दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई इलाकों में तापमान में गिरावट का दौर जारी है. बीते तीन दिनों से दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे है. एक नजर डालते हैं आज देश भर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.
Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. भीषण बारिश के बाद अब कड़ाके की सर्दी की आहट होने लगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में सर्दी की सुगबुगाहट होने लगी है. दिल्ली यूपी में भी गुलाबी सर्दी पड़ने लगी है. लगातार तीसरे दिन दिल्ली में तापमान 20 डिग्री से कम रहा. वहीं उत्तर भारत, मध्य भारत, महाराष्ट्र समेत कई और इलाकों से मानसून की विदाई होने लगी है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के बचे हुए हिस्सों, पूरे झारखंड और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी हो जाएगी.
पहाड़ी राज्यों में ठंड की दस्तक
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कुछ और ऊंचाई वाले इलाकों में इस सप्ताह से ठंड की दस्तक हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, बिहार समेत कई और राज्यों में सुबह और शाम ठंड का एहसास होने लगा है. इन राज्यों में तापमान भी गिरता जा रहा है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा है. वहीं राजस्थान में भी तापमान में गिरावट आई है. बीते सप्ताह पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी के कारण अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. हिमाचल, उत्तराखंड में इस सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट जारी है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. वहीं, वायु प्रदूषण भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम था. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज (13 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी में गिर रहा है तापमान
दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी तापमान में गिरावट आने का सिलसिला शुरू हो गया है. 13 अक्टूबर के लिए मौसम विभाग ने यूपी को ग्रीन जोन में रखा है. यानी यहां किसी तरह की बारिश की संभावना नहीं है. वहीं सुबह शाम ठंड का अहसास होगा.
झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
झारखंड में आज (13 अक्टूबर) किसी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी ने इसे भी ग्रीन जोन में रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक आसमान साफ रहेगा.
कई राज्यों में बारिश का दौर जारी
आईएमडी के मताबिक दक्षिण भारत के कई इलाकों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 अक्टूबर तक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में असम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
