Aaj ka Mausam : जानें कहां होगी बारिश और कहां चलेगी शीतलहर, आ गया IMD का अलर्ट
Aaj ka Mausam : दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका तट के पास लो प्रेशर एरिया बना है. इसके असर से कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में कई जगहों पर मौसम बदलने की संभावना है.
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका तट के पास लो प्रेशर बना है. इसके असर से तमिलनाडु में 16 और 17 नवंबर को कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी 17 नवंबर को बारिश बढ़ने की संभावना है. जानें अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.
मध्य प्रदेश के अलावा यहां चलेगी शीतलहर
विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 16 से 17 नवंबर तक शीतलहर चल सकती है. उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और झारखंड में 16 नवंबर को ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी 17 नवंबर तक शीतलहर का असर महसूस किया जा सकता है.
राजस्थान के इन इलाकों में चलेगी शीतलहर
राजस्थान में तापमान लगातार गिर रहा है. पूर्वी क्षेत्रों में शीतलहर चली. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह शीतलहर रही, जबकि पश्चिमी भागों में मौसम शुष्क रहा. अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने और तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. रविवार को सीकर और टोंक में भी शीतलहर चल सकती है.
हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है बंगाल के कई जिलों में
आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2–3 डिग्री सेल्सियस कम रह सकता है. इसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. विभाग ने बताया कि रविवार से बुधवार के बीच सुबह के समय कुछ जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है.
यह भी पढ़ें : Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में कोहरे का असर बढ़ा, पटना-गया-बक्सर में कड़ाके की ठंड, हवा भी हुई जहरीली AQI 299
झारखंड के इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी
आईएमडी ने रांची समेत झारखंड के 11 जिलों के लिए 17 नवंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रामगढ़, रांची और हजारीबाग में येलो अलर्ट है. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2–3 डिग्री गिरकर लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
बिहार में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में अगले एक हफ्ते तक ठंड बढ़ सकती है. दिन का तापमान 26–30°C और रात का तापमान 10–16°C तक रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है. दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार, जैसे गया, नवादा के अलावा रोहतास और औरंगाबाद में रात का तापमान 11–14°C के बीच रह सकता है. उत्तर बिहार और कोसी-सीमांचल में न्यूनतम तापमान 14–16°C तक पहुंच सकता है. दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन हवा की गति और रात की ठंड महसूस होगी.
