Aaj ka Mausam : चक्रवात का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र, 23 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश

Aaj ka Mausam : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया. जानें किन राज्यों में इसका प्रभाव नजर आ सकता है और किन राज्यों में 21 अक्टूबर को होने वाली है भारी बारिश.

By Amitabh Kumar | October 21, 2025 7:20 AM

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण अंडमान-निकोबार में चक्रवात का अलर्ट जारी किया है. यह सिस्टम 21 अक्टूबर से तेज होने की संभावना है. इसके असर से 23 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है. बंदरगाहों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने कहा, “निकोबार द्वीप समूह में कुछेक स्थान पर भारी बारिश (7-11 सेंटीमीटर) होने की आशंका है. 21, 22 और 23 अक्टूबर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. तेज हवाओं की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.”

आईएमडी ने बताया, “22 से 23 अक्टूबर तक अंडमान सागर में 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. यह बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. आने वाले पांच दिन में समुद्री स्थिति खराब रहने का अनुमान है. मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 24 अक्टूबर तक अंडमान सागर और अंडमान एवं निकोबार तट के आसपास समुद्र में न जाएं.”

दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र

आईएमडी ने बताया कि 21 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसके असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई जिलों—जैसे इरोड, नीलगिरि, कोयंबटूर, डिंडीगुल, मदुरै, शिवगंगा, तंजावुर, नागपट्टिनम और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, इन जगहों पर 64.5 मिमी से 111.5 मिमी तक बारिश हो सकती है.

तमिलनाडु के अलावा यहां होगी भारी बारिश

21 से 24 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है. इसी दौरान लक्षद्वीप, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में भी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु में 23 अक्टूबर तक, केरल में 22 से 24 अक्टूबर तक और तटीय कर्नाटक में 23 से 24 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 22 से 25 अक्टूबर तक तेज वर्षा के आसार हैं. अगले पांच दिनों में इन इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Cyclone Trackers: चक्रवात का अलर्ट, अति भारी बारिश की चेतावनी, 50 की रफ्तार से तूफानी हवा

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने के आसार

21 और 24-26 अक्टूबर के बीच अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 21 से 24 अक्टूबर के दौरान ओडिशा और अंडमान-निकोबार में 30–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आंधी आने की संभावना है. वहीं, 21 से 23 अक्टूबर के बीच मध्य प्रदेश और विदर्भ में, जबकि 21 से 24 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने के आसार हैं.

इन इलाकों में तूफान आने की संभावना

अगले दो दिनों में कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और तूफान आने की संभावना है.