Putin India Visit : प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को भेंट की खास चीज, रूसी भाषा में है ये गिफ्ट

Putin India Visit : प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के लिये 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर डिनर का आयोजन किया. पुतिन दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान उन्हें एक खास चीज दी.

By Amitabh Kumar | December 5, 2025 7:23 AM

Putin India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम 27 घंटे के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. यह दौरा भारत और रूस की लगभग 80 साल पुरानी दोस्ती को और मजबूत करेगा. बदलते अंतरराष्ट्रीय हालात के बावजूद दोनों देशों के रिश्ते हमेशा मजबूत और भरोसेमंद रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की. गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं.

पुतिन की भारत यात्रा बहुत खास

भारत इस दौरे को बहुत महत्वपूर्ण मान रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद पालम एयरपोर्ट गए और चार साल बाद भारत आए पुतिन को गले लगाकर उनका स्वागत किया. दोनों नेता एयरपोर्ट से मोदी की कार में साथ बैठे और सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. इससे पहले भी करीब तीन महीने पहले, एससीओ सम्मेलन के बाद चीन के तियानजिन शहर में दोनों एक ही गाड़ी में साथ यात्रा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें : PM Modi Welcome Putin: वेलकम माई फ्रेंड…भारत पहुंचने पर पीएम मोदी ने पुतिन का ऐसे किया स्वागत, सम्मान में डिनर

पीएम मोदी और पुतिन ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार शाम को पुतिन के सम्मान में एक डिनर रखा. पिछले साल जुलाई में जब मोदी मॉस्को गए थे, तब पुतिन ने भी उनका ऐसा ही सम्मान किया था. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री आवास को रोशनी और फूलों से सजाया गया था. डिनर के दौरान दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की. माना जा रहा है कि इन चर्चाओं से शुक्रवार को होने वाली 23वीं भारत-रूस शिखर वार्ता का माहौल तैयार होगा और दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते और सहयोग बढ़ाने वाले फैसले सामने आ सकते हैं.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को