पंचायत का फरमान: पति को पेड़ से बांधा, पत्नी से कहा- रोज मारो थप्पड़
राजस्थान : गांव के पंचो ने एक युवक को ऐसी सजा दी जो चर्चा का विषय बन चुका है. मामला जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र के भणियाणा उपखण्ड मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित खींवसर गांव का है. यहां सास-बहू के बीच हुए झगड़े में जब युवक ने अपनी माता का पक्ष लिया तो […]
राजस्थान : गांव के पंचो ने एक युवक को ऐसी सजा दी जो चर्चा का विषय बन चुका है. मामला जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र के भणियाणा उपखण्ड मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित खींवसर गांव का है. यहां सास-बहू के बीच हुए झगड़े में जब युवक ने अपनी माता का पक्ष लिया तो पंचो ने उसे घर के बाहर बांध दिया. यही नहीं पंचों ने उसकी पत्नी को तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा कि 7 दिन तक इसे कड़ी धूप में बांधे रखना और रोज दो थप्पड़ मारते रहना.
युवती के अस्मत पर भारी पड़ा पंचायती फरमान, दो किस के बदले युवक ने किया 20 हजार रुपये का भुगतान
युवक का नाम धनाराम बताया जा रहा है जिसका पत्नी गंगा से 70 वर्षीय मां की सेवा को लेकर विवाद चल रहा था. धनाराम अपनी माता के साथ रहना चाहता था लेकिन उसकी पत्नी को यह रास नहीं आ रहा था. इसी बात को लेकर चार दिन पूर्व कहासुनी में पत्नी ने अपने पीहर पक्ष को बुला लिया. पंचायत के दौरान धनाराम की पत्नी गंगा ने अपने पति व सास द्वारा अक्सर गाली गलौच व मारपीट का आरोप लगाया.
पंचायत की क्रूरता : पिता के गुनाह की सजा पांच साल की बेटी को
धनाराम व उसकी माता के ऐसे व्यवहार के कारण पंचों ने उसे को खुले आसमान के नीचे 7 दिन तक पेड़ से बंधा रहने का फरमान सुनाया. वहीं उसकी पत्नी गंगा को उसे सुधारने के लिए रोज दो थप्पड़ लगाने की भी नसीहत दे डाली. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने भी अपनी कार्यवाही प्रारंभ की. पुलिस ने धनाराम को मंगलवार के दिन खेजड़ी के पेड़ से मुक्त करवा दिया तथा उपचार के लिए उसे पोकरण भेजा गया जहां उसका इलाज जारी है.
