मध्यप्रदेश: रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही मां की लाश, दूध पीने की लगातार कोशिश करता रहा बच्चा

भोपाल : मध्यप्रदेश के दमोह से एक ऐसी खबर प्रकाश में आयी है जो आपकी आत्मा को झंझोड़ दे सकती है. यहां रेलवे ट्रैक पर एक मृत महिला का शव पड़ा था और तकरीबन उसका एक साल का बच्चा सीने से चिपककर दूध पीने का लगातार प्रयास कर रहा था. बुधवार को सामने आयी इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 1:46 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश के दमोह से एक ऐसी खबर प्रकाश में आयी है जो आपकी आत्मा को झंझोड़ दे सकती है. यहां रेलवे ट्रैक पर एक मृत महिला का शव पड़ा था और तकरीबन उसका एक साल का बच्चा सीने से चिपककर दूध पीने का लगातार प्रयास कर रहा था. बुधवार को सामने आयी इस दर्दनाक घटना की जानकारी सुबह मिली जब वहां से गुजरते कुछ लोगों की नजर मृत महिला और उसके रोते हुए बच्चे पर पड़ी. लोगों ने फौरन रेलवे पुलिस को इस मामले की सूचना दी.

जानकारी के अनुसार महिला के मुंह और नाक से खून बह रहा था. उसके सिर के पीछे चोट भी थी. हालांकि ये साफ नहीं है कि वो ट्रेन से गिरी, कूदी या किसी और तरीके से उसे ये चोट पहुंची. ‘हां’ लेकिन उनकी अवस्था देखकर साफ नजर आ रहा है कि वो तुरंत नहीं मरी बल्कि उसने अपने बच्चे को बिस्किट खिलाने की कोशिश की होगी, दूध पिलाना चाहा होगा. क्योंकि बच्चे के हाथ में और आसपास बिस्किट प्राप्त हुआ है.

मौके पर मौजूद लोगों ने इस मार्मिक दृश्य का वीडियो बनाया, जो इंटरनेट पर वायरल हो चला है. वीडियो में बच्चे को मां के शव से लिपटते और दूध पीने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. लोगों ने दुख भरे संदेशों के साथ इस वीडियो को शेयर किया. फिलहाल बच्चे और मां की पहचान नहीं हो पायी है.