मोदी- योगी का ऐसा समर्थक नहीं देखा होगा आपने , देखें वीडियो

टेबल पर मोदी का चेहरा सुहाना लगता है, योगी का तो दिल दिवाना लगता है. इस बोल के साथ चचा ने शानदार तालमेल बिठा कर गाना गाया है. इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है और इसे काफी शेयर किया जा रहा है.योगी और मोदी के समर्थक तो कई हैं लेकिन चचा का अंदाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 5:00 PM

टेबल पर मोदी का चेहरा सुहाना लगता है, योगी का तो दिल दिवाना लगता है. इस बोल के साथ चचा ने शानदार तालमेल बिठा कर गाना गाया है. इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है और इसे काफी शेयर किया जा रहा है.योगी और मोदी के समर्थक तो कई हैं लेकिन चचा का अंदाज बिल्कुल अलग है.

ना कोई नारेबाजी ना बड़ी – बड़ी बातें बस एक फिल्मी गानें के तर्ज पर मोदी और योगी को इस गाने के लिए जरिये सम्मान प्रकट किया है. मोदी और योगी समर्थकों ने इस वीडियो को खूब शेयर किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा है. इसे व्हाट्सएप के जरिये भी खूब शेयर किया जा रहाहै