Covid-19 Update: पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 9,629 नये मामले दर्ज, एक्टिव केस में भी गिरावट

Covid-19 Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 29 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2023 12:04 PM

Corona Virus Update: देश में कोरोना के नये मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखी जा रही है. लेकिन, इस दौरान भी एक पॉजिटिव खबर सामने आयी है. देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 63,380 से घटकर 61,013 रह गयी है. अपडेटेड रिपोर्ट्स की माने तो बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 9,629 नये मामले पाए गए हैं. जबकि, 29 मरीजों की मौत हो गयी है. नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई.

संक्रमण से 29 और मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 29 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है. इनमें 10 वे लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने ग्लोबल पैंडेमिक से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

Also Read: Delhi News: दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Covid-19 से डेथ रेट 1.18 प्रतिशत

अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 61,013 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 5.38 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.61 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,43,23, 045 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि Covid-19 से डेथ रेट 1.18 प्रतिशत है.

25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ पार

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में नेशनवाइड वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अभी तक Covid-19 रोधी टीकों की 220,66,50,086 खुराक लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे. 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे.

Next Article

Exit mobile version