बेंगलुरू : इनकम टैक्स के छापे में 4 करोड़ के नये नोट जब्त

बेंगलुरु: देश में नये नोट की किल्लत के बीच बेंगलुरू से इनकम टैक्स की छापे की खबर सामने आयी है. आयकर विभाग ने गुरूवार को दो लोगों के परिसर में छापेमारी की. हैरान करने वाली बात यह है कि छापेमारी के दौरान 4 करोड़ के नये नोट मिले हैं.... ज्ञात हो कि सरकार ने नोटबंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 7:32 PM

बेंगलुरु: देश में नये नोट की किल्लत के बीच बेंगलुरू से इनकम टैक्स की छापे की खबर सामने आयी है. आयकर विभाग ने गुरूवार को दो लोगों के परिसर में छापेमारी की. हैरान करने वाली बात यह है कि छापेमारी के दौरान 4 करोड़ के नये नोट मिले हैं.

ज्ञात हो कि सरकार ने नोटबंदी की घोषणा 8 नवंबर को थी. तब से लेकर आज तक में इतनी बड़ी रकम किसी खास व्यक्ति के यहां जमा होने से कई सवाल खड़े हो गये हैं . दिलचस्प बात यह है कि सरकार ने शुरुआत के दिनों में नये नोट के एक्सचेंज को लेकर एक सीमा तय की थी. बाद में सरकार ने एक्सचेंज की सुविधा हटा दिया और पुराने नोटों को सिर्फ जमा करने की सुविधा तक सीमित रखा. एटीएम से एक दिन में सिर्फ 2500 रुपये निकाले जा सकते हैं. ऐसे वक्त में जब देश भर में नोट को लेकर लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. बेंगलुरू में दो शख्स के पास से 4 करोड़ की राशि के निकलने से आयकर अधिकारी हैरान है.

आयकर विभाग का "इस मामले को लेकर जांच जारी है . बताया जा रहा है कि ये दोनों वरिष्ठ नौकरशाह है.इन दोनों अधिकारियों के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कैसे पहुंची." इतना ही नहीं, 5 किलो से अधिक सोना और छह किलो के जेवरात भी बरामद हुए हैं.