अमेरिकी शख्स का दावा, आर्म्स डील के लिए वरुण गांधी को किया गया था ब्लैकमेल
नयी दिल्ली : स्कार्पिन पनडुब्बी मामले को लेकर अमेरिकी वकील सी एडमंड्स ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्रवाई की मांग की है. पत्र में आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा पर हथियार खरीद में भाजपा सांसद वरुण गांधी को ब्लैकमेल (हनीट्रेप ) करने का आरोप लगा है. पत्र में पीएमओ को कुछ तसवीरें भेजी गयी […]
नयी दिल्ली : स्कार्पिन पनडुब्बी मामले को लेकर अमेरिकी वकील सी एडमंड्स ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्रवाई की मांग की है. पत्र में आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा पर हथियार खरीद में भाजपा सांसद वरुण गांधी को ब्लैकमेल (हनीट्रेप ) करने का आरोप लगा है. पत्र में पीएमओ को कुछ तसवीरें भेजी गयी हैं जिसमें वरुण गांधी विदेशी एस्कर्ट्स महिलाओं के साथ दिख रहे हैं. इकोनॉमिक टाइम्सने अपनी खबर में कहा है किवरुण से अभिषेक वर्मा कुछ जरूरी जानकारी लीक करवाना चाहते थे. वरुण गांधी उस दौरान संसदीय रक्षा समिति के सदस्य थे.
आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा के खिलाफ जांच में व्हिस्ल ब्लोअर रहे अमेरिकी नागरिक सी एडमंस ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि वरुण गांधी को फंसाने के लिए हनीट्रैप का इस्तेमाल किया गया था. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री को लिखे खत में इस बात का उल्लेख किया गया है कि वरुण गांधी ने विदेशी एस्कॉर्ट महिलाओं के साथ खिंचीं उनकी तस्वीरों के ज़रिये ब्लैकमेल किए जाने पर हथियार निर्माताओं को रक्षा मामलों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.
सी. एडमंड्स एलेन का कहना है कि विवादास्पद हथियार विक्रेता अभिषेक वर्मा ने वरुण गांधी को इस्तेमाल किया, ताकि वह (वरुण) भारत सरकार से सौदे हासिल करने में जुटे हथियार निर्माताओं को रक्षा संबंधी विवरण दें. उधर सुल्तानपुर से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि मुझे जान-बूझकर फंसाया जा रहा है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में मुझे कोई प्रभावी भूमिका से रोका जा सके.
कौन हैं सी एडमंड्स एलन व अभिषेक वर्मा
सी एडमंड्स एलन अमेरिकी वकील हैं. पहले अभिषके वर्मा व सी एडमंड्स दोनों साझीदार रहे हैं. वरुण गांधी संसदीय रक्षा समिति के सदस्य थे. सी एडमंड्स एलन ने पीएमओ को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है. पत्र मे वरुण गांधी की विदेशी महिलाओं के साथ आपत्तिजनक तसवीर भी है. एडमंड्स के मुताबिक इन तसवीरों के माध्यम से अभिषेक वर्मा भाजपा सांसद को जरूरी जानकारी के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था.
