आस्ट्रेलिया में जन्मी दो महीने की बच्ची भारत में मनाएगी दीवाली

नयी दिल्ली : आस्ट्रेलियाई नागरिकता वाली और यहां अपनी भारतीय मां के साथ अल्पकालिक ई वीजा पर आई दो महीने की एक बच्ची को आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद देश में ज्यादा समय तक ठहरने की अनुमति मिल गई, ताकि वह ‘‘अपने परिवार के साथ दीवाली मना सके.... ” बच्ची की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 7:50 AM

नयी दिल्ली : आस्ट्रेलियाई नागरिकता वाली और यहां अपनी भारतीय मां के साथ अल्पकालिक ई वीजा पर आई दो महीने की एक बच्ची को आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद देश में ज्यादा समय तक ठहरने की अनुमति मिल गई, ताकि वह ‘‘अपने परिवार के साथ दीवाली मना सके.

” बच्ची की मां अदिति चंडोक के पास भारतीय पासपोर्ट है और उन्होंने सुषमा से बच्ची का भारत में ठहरने का समय बढाने का अनुरोध किया था ताकि वे यहां दीवाली मना सकें. बच्ची के पास आस्ट्रेलियाई पासपोर्ट है और वह अल्पकालिक ई वीजा पर आई थी. सुषमा के हस्तक्षेप के बाद अब बच्ची अपने परिवार के साथ दीपावली के जश्न में उपस्थित रह सकेगी.