दादरी गोकशी मामले में प्रामाणिक सबूत अभी तक नहीं मिले : पुलिस ग्रेटर

नोएडा : पुलिस ने आज कहा कि उन्हें अभी तक मोहम्मद अखलाक के परिवार द्वारा गोकशी करने का कोई प्रामाणिक सबूत नहीं मिला है. पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट जल्द दाखिल किये जाने के दावों को खारिज कर दिया.दादरी के क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह ने कहा, ‘‘मैं तबादले में था और आज मैंने आगरा में ज्वॉइन किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2016 10:59 PM

नोएडा : पुलिस ने आज कहा कि उन्हें अभी तक मोहम्मद अखलाक के परिवार द्वारा गोकशी करने का कोई प्रामाणिक सबूत नहीं मिला है. पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट जल्द दाखिल किये जाने के दावों को खारिज कर दिया.दादरी के क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह ने कहा, ‘‘मैं तबादले में था और आज मैंने आगरा में ज्वॉइन किया है. मैंने मीडिया को बताया था कि अभी तक अखलाक के भाई द्वारा गोकशी का कोई प्रामाणिक सबूत नहीं है, इसलिए हम अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकते. क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के संबंध में मैंने केवल इतना कहा था कि अगर हमें कोई सबूत नहीं मिलता तो यह अंतिम कदम उठाना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम क्षण तक जांच जारी रहेगी और जब हमें कोई सबूत मिलेगा तो हम आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे. इस मामले में जांच चल रही है और हमने क्लोजर रिपोर्ट की कोई योजना नहीं बनाई है. अब एक नये अधिकारी मामले में फैसला करेंगे.’ पुलिस द्वारा क्लोजर रिपोर्ट जमा करने की योजना की खबरों से बिसाहडा गांव में तनाव पसर गया था जहां अखलाक को इसलिए भीड़ ने मार दिया था क्योंकि उसके परिवार द्वारा गोमांस खाने की अफवाह उड गयी थी.

Next Article

Exit mobile version