लता मंगेशकर ने आशा भोसले को उनके जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया

मुंबई : स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अपनी छोटी बहन आशा भोसले के जन्मदिन पर उन्हें आशीर्वाद दिया. आशा भोसले आज 82 वर्ष की हो गईं. 86 वर्षीय महान गायिका ने ट्विटर पर आशा भोसले को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुये एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘‘नमस्कार, आज मेरी छोटी बहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 6:04 PM

मुंबई : स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अपनी छोटी बहन आशा भोसले के जन्मदिन पर उन्हें आशीर्वाद दिया. आशा भोसले आज 82 वर्ष की हो गईं. 86 वर्षीय महान गायिका ने ट्विटर पर आशा भोसले को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुये एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘‘नमस्कार, आज मेरी छोटी बहन आशा भोसले का जन्मदिन है. मैं उसे शुभ आशीर्वाद देती हूं.

इश्वर उसे हमेशा खुश रखे.” एक अन्य पोस्ट में, मंगेशकर ने 1966 में आई फिल्म ‘‘तीसरी मंजिल” का एक गाना ‘‘ओ हसीना जुल्फोंवाली” शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘‘आशा और मोहम्मद रफी साहब का गाया हुआ मेरी पसंद का ये गीत आप सबके लिए.” अभिनेता रिषि कपूर ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर आशा को बधाई दी.
निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक आशा भोसले ताई. आपने अपनी गीतों से लगातार कई पीढियों को प्रेरित किया है.” मीका ने भी आशा को जन्मदिन की बधाई दी.