जल्दी ही दिव्यांगों के अनुकुल बनेंगी 100 सरकारी वेबसाइट

नयी दिल्ली : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज कहा कि सरकार अपनी 100 वेबसाइटों को दिव्यांग अनुकूल बनाना चाहती है और ऐसी 16 वेबसाइट तैयार हैं.... पिछले दो वर्ष में ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोडने के लिए 1.39 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है जबकि संप्रग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 8:27 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज कहा कि सरकार अपनी 100 वेबसाइटों को दिव्यांग अनुकूल बनाना चाहती है और ऐसी 16 वेबसाइट तैयार हैं.

पिछले दो वर्ष में ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोडने के लिए 1.39 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है जबकि संप्रग सरकार के दौरान 2011-2014 में महज 398 किलोमीटर लाइन बिछायी गयी थी. उन्होंने दावा किया कि भारत में करीब 104 करोड लोग पिछले दो वर्षों में आधार और मोबाइल कनेक्शन की जद में आए हैं. यह संख्या इटली और फ्रांस की जनसंख्या के बराबर है.
मोदी सरकार की दो वर्षों की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘डिजिटल इंडिया क्या है? हम डिजिटल सुविधा से लैस और डिजिटल सुविधा से वंचित लोगों के बीच दूरी कम करने का प्रयास कर रहे हैं.” प्रसाद ने दावा किया, ‘‘125 करोड लोगों में से 104 करोड के पास आधार कार्ड है. उनकी डिजिटल पुष्टि हो सकती है. एक क्लिक से आप अपना चेहरा, अपनी पुतलियां और फिंगर-प्रिंट देख सकते हैं. यह बिलकुल सुरक्षित स्थिति में हुआ है और ऐसा करने वाले हम पहले हैं.” दृष्टि बाधितों के लिए ऑनलाइन पुस्तकालय ‘सुगम्य पुस्तकालय’ के लांच पर प्रसाद ने उक्त बातें कहीं.