सुषमा स्वराज ने ”हनीमून कपल” को पहुंचाया यूरोप, पढें कैसे

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फिर एक बार ट्विटर के माध्‍यम से दरियादिली दिखाई है. इस बार उन्होंने मुश्‍किल में फंसे एक शादीशुदा जोड़े की मदद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फैजान पटेल नाम के एक शख्स ने यूरोप में हनीमून प्लान बनाया लेकिन एन वक्त पर उनकी पत्नी सना का पासपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 10:26 AM

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फिर एक बार ट्विटर के माध्‍यम से दरियादिली दिखाई है. इस बार उन्होंने मुश्‍किल में फंसे एक शादीशुदा जोड़े की मदद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फैजान पटेल नाम के एक शख्स ने यूरोप में हनीमून प्लान बनाया लेकिन एन वक्त पर उनकी पत्नी सना का पासपोर्ट गुम हो गया. ऐसे में सना बिना पासपोर्ट के हनीमून टूर पर नहीं जा सकती थीं.

फैजान पटेल ने सोशल मीडिया की सहायता से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी. फैजान ने सुषमा के ट्विटर अकाउंट पर अपना दुख बयां किया. फैजान पटेल ने सुषमा को ट्वीट किया कि हनीमून ट्रिप से पहले मेरी पत्नी का पासपोर्ट खो गया है. कृपया उसे नया पासपोर्ट दिलावाने में मदद करें. फैजल ने सीट पर अपनी पत्नी के फोटो के साथ सुषमा को ट्वीट किया जिसका जवाब भी उन्हें मिला.

इसके बाद सुषमा ने फैजान से कहा कि अपनी पत्नी से कहें कि मुझसे संपर्क स्थापित करे. मुझे यकीन है कि वो अगली सीट पर आपके साथ नजर आयेंगी. आपको बता दें कि विदेश मंत्री के तौर सुषमा स्वराज ने नेकदिली पहली बार नहीं दिखाई है. मदद मांगने वाले अक्सर विदेश मंत्रालय के हेल्पलाइन ट्विटर अकाउंट @MEAQuery और @MEAIndia पर भी मदद की गुहार लगाते हैं.

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/762698227271421952