देश में कोरोना वायरस से 83 लोगों की मौत, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार के पार

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में 505 और मरने वालों की संख्या में 11 का इजाफा होने के साथ ही रविवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 3,577 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या 83 पर पहुंच गयी.

By Mohan Singh | April 5, 2020 10:47 PM

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में 505 और मरने वालों की संख्या में 11 का इजाफा होने के साथ ही रविवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 3,577 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या 83 पर पहुंच गयी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित 3219 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 274 लोग स्वस्थ हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है.

हालांकि, राज्यों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित पीटीआई-भाषा की तालिका के अनुसार, देशभर में कम से कम 110 लोगों की मौत हुई है जबकि रविवार सुबह तक संक्रमण के मामले बढ़कर 3,959 हो गए. इनमें से 306 लोग ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

अलग-अलग राज्यों द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुकाबले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े कम हैं. अधिकारियों ने अलग-अलग राज्यों के मामले देने में प्रक्रियागत देरी को इसकी वजह बताया है.

वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 12 लाख पार कर गई है, 64,700 से अधिक लोगों की मौत हुई है.अमरीका के न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटों में 630 लोगों की मौत. अमरीका में मौतों का आंकड़ा 8,400

Next Article

Exit mobile version