आंध्र प्रदेश: बस दुर्घटना में 2 की मौत, 20 घायल

कडप्पा (आंध्र प्रदेश) : आज तडके राज्य परिवहन की एक बस घाटी में गिर गई जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 यात्री घायल हो गए. चिंताकोम्मादिन्ने के सर्किल इंस्पेक्टर वेंकट शिव रेड्डी ने बताया कि बेंगलुरु से आ रही आंध्रप्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस कडप्पा की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 14, 2016 2:14 PM

कडप्पा (आंध्र प्रदेश) : आज तडके राज्य परिवहन की एक बस घाटी में गिर गई जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 यात्री घायल हो गए. चिंताकोम्मादिन्ने के सर्किल इंस्पेक्टर वेंकट शिव रेड्डी ने बताया कि बेंगलुरु से आ रही आंध्रप्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस कडप्पा की सीमा पर गुव्वालाचेरेवु घाट रोड पर पहले एक सुरक्षा दीवार से टकराई और फिर घाटी में गिर गई.

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बस कंडक्टर और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को राजीव गांधी चिकित्सा विज्ञान संस्थान :आरआईएमएस: में भर्ती कराया गया है. आरटीसी और अन्य अधिकारी बचाव दल की निगरानी के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है.

Next Article

Exit mobile version