आंध्र प्रदेश में राहुल गांधी ने कहा, दबाव की भाषा समझते हैं प्रधानमंत्री

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए आज पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लिया और कहा कि पीएम मोदी सिर्फ दबाव की भाषा समझते हैं, हमें आंध्र को विशेष दर्जा दिलाने के लिए पीएम पर दबाव डालना होगा. राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 11:40 AM

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए आज पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लिया और कहा कि पीएम मोदी सिर्फ दबाव की भाषा समझते हैं, हमें आंध्र को विशेष दर्जा दिलाने के लिए पीएम पर दबाव डालना होगा. राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि आप लोग कांग्रेस पार्टी के सच्चे सैनिकों की तरह लड़ रहे हैं, आप अपना खून-पसीना बहा रहे हैं. मैं जनता हूं कि यहां कांग्रेस के लिए काफी चुनौती है लेकिन आप उससे अच्छी तरह निपट रहे हैं जिससे पार्टी खुश है.

राहुल गांधी ने सरकार पर आंध्र प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार दबाव की भाषा समझती है. हम लैंड बिल मामले पर दबाव बनाने में कामयाब हुए और अब आंध्र को विशेष दर्जा दिलाने के मामले में भी दबाव बनाना होगा.

प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं वहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है लेकिन वह नहीं समझते कि कभी-कभी विशेष कार्यक्रम का आयोजन करके वे देश के लोगों का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि यह काफी बेतुका लगता है कि जब आंध्र के लोगों को सहायता की जरुरत होती है तो प्रधानमंत्री यहां कीचड़ और पानी लेकर आते हैं. यह प्रधानमंत्री की मानसिकता को दर्शाता है और यहां के लोग पूछते हैं कि केंद्र की ओर से क्या सहायता राज्य को दी जा रहा है ?