सुषमा ने की मदद, जर्मनी से भारत आयी गुरप्रीत

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की पहल से जर्मनी में फंसी भारतीय महिला अपनी आठ साल की बेटी के साथ आज भारत आ गयी. महिला गुरप्रीत ने कुछ दिन पूर्व एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. वीडियो में महिला ने बताया था कि उसके ससुराल वालों की वजह से वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2016 9:40 AM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की पहल से जर्मनी में फंसी भारतीय महिला अपनी आठ साल की बेटी के साथ आज भारत आ गयी. महिला गुरप्रीत ने कुछ दिन पूर्व एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. वीडियो में महिला ने बताया था कि उसके ससुराल वालों की वजह से वह जर्मनी की शरणार्थी कैंप में रह रही थीं. उसने भारत सरकार से गुहार लगायी थी कि उसे भारत वापस बुलाया जाए. सोशल मीडिया के जरीए यह वीडियो विदेश मंत्रालय तक पहुंचा.

मंत्री सुषमा स्वराज ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जर्मनी में भारतीय दूतावास से संपर्क कर महिला को भारत भेजने की प्रक्रिया पूरी की. बुधवार को महिला को शरणार्थी शिविर से दूतावास ले आया गया था और आज वो भारत आ गयी.. सुषमा ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘हम गुरप्रीत और उसकी आठ साल की बेटी को शरणार्थी शिविर से फ्रेंकफर्ट के अपने महावाणिज्य दूतावास लेकर आए हैं.’ उन्‍होंने कहा कि गुरप्रीत और उनकी बेटी कल सुबह लगभग साढे नौ बजे उडान संख्या एआई 120 से फ्रेंकफर्ट से नयी दिल्ली पहुंचेगी.