जबसे मोदी ने पीएम पद की कमान संभाली भारत की स्थिति में सुधार हुआ: सुषमा

मुंबई : राजग सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार संभालने के बाद वैश्विक स्तर पर योग को मान्यता मिली और विभिन्न देशों के बीच भारत की स्थिति में सुधार हुआ है. दो दिन के मुंबई दौरे पर पहुंची वरिष्ठ भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 12:15 PM

मुंबई : राजग सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार संभालने के बाद वैश्विक स्तर पर योग को मान्यता मिली और विभिन्न देशों के बीच भारत की स्थिति में सुधार हुआ है. दो दिन के मुंबई दौरे पर पहुंची वरिष्ठ भाजपा नेता ने समाज के विभिन्न तबकों के लोगों से मुलाकात की और पार्टी कार्यक्रताओं से भी रुबरु हुईं.

सुषमा ने कहा कि उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं, बिजली करघों, लघु उद्योगों और महिला बचत समूहों के 20 प्रतिनिधियों से मुलाकात की. प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान सुषमा ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने सबसे पहले जन धन योजना की शुरुआत की. अंतरराष्ट्रीय हलकों में इस योजना की तारीफ हुई और भारत को काफी सम्मान मिला.” उन्होंने महज 12 रुपए सालाना की प्रीमियम पर बीमा जैसी कई सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया.