भारत में बंद हो गई आम आदमी की ‘एक्टिंग की दुकान’, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मीम्स

15 जून को पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में हुए भारत चीन फेस ऑफ में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. भारत-चीन बॉर्डर पर मौजूदा तनाव के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका दे दिया है. केंद्र सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर, लाइकी, वी मेट, वॉल्ट हाइड समेत 59 चाइनीज ऐप को देश में बैन कर दिया है. ये खबर काफी दिन से आ रही थी कि भारत चीनी एप को बैन करने वाला है, पर इस पर संशय बना हुआ था, इस संशय पर विराम लगाते हुए आज भारत सरकार ने ये साफ कर दिया है कि 59 चाइनीज ऐप को पूरी तरह से देश में प्रतिबंधित किया जा रहा है.

By Shaurya Punj | June 30, 2020 7:20 PM

15 जून को पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में हुए भारत चीन फेस ऑफ में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. भारत-चीन बॉर्डर पर मौजूदा तनाव के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका दे दिया है. केंद्र सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर, लाइकी, वी मेट, वॉल्ट हाइड समेत 59 चाइनीज ऐप को देश में बैन कर दिया है. ये खबर काफी दिन से आ रही थी कि भारत चीनी एप को बैन करने वाला है, पर इस पर संशय बना हुआ था, इस संशय पर विराम लगाते हुए आज भारत सरकार ने ये साफ कर दिया है कि 59 चाइनीज ऐप को पूरी तरह से देश में प्रतिबंधित किया जा रहा है.

इस फैसले पर सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ये ऐप्स कुछ ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं जो भारत की रक्षा, ​सुरक्षा और लोगों की संप्रुभता और अखंडता के लिए हानिकारक है.’ सरकार ने कहा है कि इन ऐप्स का मोबाइल और नॉन-मोबाइल बेस्ड इंटरनेट डिवाइसेज में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं. इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप ‘‘उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं.” बयान में कहा गया, ‘‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग, आखिरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आधात है, यह बहुत अधिक चिंता का विषय है, जिसके लिए आपातकालीन उपायों की जरूरत है.”

गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने इन दुर्भावनापूर्ण एप्स पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी की थी। बयान में कहा गया है, ‘‘इनके आधार पर और हाल ही में विश्वसनीय सूचनाएं मिलने पर कि ऐसे ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा हैं, भारत सरकार ने मोबाइल और गैर-मोबाइल इंटरनेट सक्षम उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले कुछ एप के इस्तेमाल को बंद करने का निर्णय लिया है.”

लोगों ने भी चीनी ऐप को बैन करने को लेकर सोशल साइट पर कई तरह का अभियान चलाया था. 59 चीनी ऐप को बैन होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने फिल्म बाहुबली-2 की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, उत्सव की तैयारी शुरू करो.

एक यूजर ने शेयर किया है डिलीट बटन दबाओ.

https://twitter.com/Faltu_username/status/1277637398390697992

एक यूजर ने लिखा है, इतना मजा क्यों आ रहा है

एक यूजर ने लिखा है मेरी एक्टिंग की दुकान बंद हो रही है

एक यूजर ने कुछ यूं किया शेयर

एक यूजर ने शेयर की है ये तस्वीर

https://twitter.com/Joshi_vedant_/status/1277960599536689153

Next Article

Exit mobile version