पुलवामा मुठभेड़ में दो उग्रवादी ढेर, जवान शहीद

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई एक मुठभेड़ में आज सेना का एक जेसीओ शहीद हो गया और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी मारे गए.पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के द्राबगाम में उग्रवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरु करने के बाद आतंकवादियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:59 PM

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई एक मुठभेड़ में आज सेना का एक जेसीओ शहीद हो गया और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी मारे गए.पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के द्राबगाम में उग्रवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरु करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी.

मुठभेड़ की शुरुआत में ही जेसीओ घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गयी. करीब दो घंटे चली इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए जिनकी पहचान अब्दुल मन्नान और अफाक भट के रुप में हुई है.