”मैगी” की वापसी से पहले बाबा रामदेव ने लॉन्‍च किया ”आटा नूडल्स”

देहरादून : बाबा रामदेव ने गुरूवार को आटा नूडल्स प्रोजेक्ट को लांच किया. इसे मैगी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. इस मौके पर अपने हाथों से लोगों को परोस कर खिलाया.... गौरतलब है कि मैगी के बैन लगने के बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि बाबा रामदेव अपना नूडल्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 7:51 PM

देहरादून : बाबा रामदेव ने गुरूवार को आटा नूडल्स प्रोजेक्ट को लांच किया. इसे मैगी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. इस मौके पर अपने हाथों से लोगों को परोस कर खिलाया.

गौरतलब है कि मैगी के बैन लगने के बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि बाबा रामदेव अपना नूडल्स लाने वाले है. बाबा रामदेव ने यह दावा किया है यह नूडल्स आटा से बनी है और इसमे किसी भा प्रकार का स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली चीज नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को स्वदेशी चीजें अपनानी चाहिए. हमें वैसे चीजें उपयोग नहीं करना चाहिए जो हमारे बच्चे को जहर खिलाये.
इससे पहले मैगी में शीशा पाये जाने की खबर के बाद देशभर में भारत में इस्तेमाल होने वाली खाने-पीने वाले चीजों के गुणवत्ता पर बहस शुरू हो गयी थी. इसके बाद से सरकार ने मैगी पर बैन लगा दिया था.