कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाने पर नहीं हुआ फैसला

नयी दिेल्ली : आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7आरसीआर में हुई, लेकिन इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में वृदि्ध पर कोई फैसला नहीं हुआ.सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही थी किकैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 2, 2015 10:21 AM

नयी दिेल्ली : आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7आरसीआर में हुई, लेकिन इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में वृदि्ध पर कोई फैसला नहीं हुआ.सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही थी किकैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय किया जा सकता है. इस वृदि्ध के साथ ही केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का 118 प्रतिशत हो जायेगा.

गौरतलब है कि कर्मचारियों को 1 जुलाई 2015 से बकाया महंगाई भत्ता पर सरकार के आदेश का इंतजार है. हालांकि मजदूर यूनियनों ने सरकार से यह मांग की है कि महंगाई भत्ते में सात फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाये क्योंकि महंगाई काफी बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version