राहुल गांधी का जन्मदिन आज, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा ”विश्व पप्पू दिवस”

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज 45 साल के हो गए हैं. जहां एक ओर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं ट्विटर पर भी वे ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर ट्रेंड पर वे लगातार दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. #VishwaPappuDiwas के नाम से इस ट्रेंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 11:22 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज 45 साल के हो गए हैं. जहां एक ओर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं ट्विटर पर भी वे ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर ट्रेंड पर वे लगातार दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. #VishwaPappuDiwas के नाम से इस ट्रेंड में हजारों लोगों ने अपनी भागीदारी निभा ते हुए उन्हें बधाई दी है.

उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्‍य व लंबी उम्र की कामना करता हूं. पेश हैं #VishwaPappuDiwas ट्रेंड की कुछ रोचक ट्वीट


https://twitter.com/sanyuktaaah/status/611756606221463553
https://twitter.com/sonelal_singh/status/611756347621666816
https://twitter.com/neeraj_speaks/status/611753793361829888