राजस्थान सरकार का कैटरपिलर एवं केयर्न इंडिया के साथ करार
जयपुर: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के युवाओं को अन्तरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए दो बहुराष्ट्रीय कंपनियों कैटरपिलर एवं केयर्न इंडिया के साथ आज समझौते किये है. कैटरपिलर झालावाड में तथा केयर्न जोधपुर मे सेंटर आफ एक्सिलेंस स्थापित करेगी. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में इन करार पर हस्ताक्षर किये गये.... समझौते के अनुसार […]
जयपुर: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के युवाओं को अन्तरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए दो बहुराष्ट्रीय कंपनियों कैटरपिलर एवं केयर्न इंडिया के साथ आज समझौते किये है. कैटरपिलर झालावाड में तथा केयर्न जोधपुर मे सेंटर आफ एक्सिलेंस स्थापित करेगी. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में इन करार पर हस्ताक्षर किये गये.
समझौते के अनुसार कैटरपिलर आरएसएलडीसी के साथ मिलकर आईटीआई झालावाड को सेंटर आफ एक्सिलेंस के रुप में विकसित करेगी. यहां युवाओं को निर्माण एवं खनन क्षेत्र में काम आने वाले अर्थ मूविंग उपकरणों की कार्यप्रणाली एवं उनकी मरम्मत से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. केयर्न इंडिया ने टीयूवी रीटन्लैंड के साथ मिलकर जोधपुर में सेंटर आफ एक्सिलेंस स्थापित किया है. इस सेंटर पर टीयूवी रीटन्लैंण्ड द्वारा बेसिक वेल्डिंग, एडवांस वेल्डिंग, बेसिक आटोमोबाइल, विंडमिल तथा पीवी इंस्टालेशन का प्रशिक्षण आधुनिकतम उपकरणों एवं तकनीक के माध्यम से युवाओं को दिया जा रहा है.
