दिल्‍ली एम्‍स और गुजरात भवन में भीषण आग

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली एम्‍स और चाणक्‍य पुरी स्थित गुजरात भवन में आज सुबह भीषण आग लग गयी. हालांकि आग लगने के कुछ देर के बाद ही आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़े नुकासान होने से बचालियागया. बताया जा रहा है कि दिल्‍ली एम्‍स के चौथे फ्लॉर पर शॉट सर्किट के चलते आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 11:14 AM

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली एम्‍स और चाणक्‍य पुरी स्थित गुजरात भवन में आज सुबह भीषण आग लग गयी. हालांकि आग लगने के कुछ देर के बाद ही आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़े नुकासान होने से बचालियागया. बताया जा रहा है कि दिल्‍ली एम्‍स के चौथे फ्लॉर पर शॉट सर्किट के चलते आग लगी थी.

वहीं दिल्‍ली के गुजरात भवन के बेसमेंट में भी फर्नीचर पर आग लग गयी. आग काफी भयानक थी,लेकिन मौके पर चार दमकल की गाडियों ने बड़ी मुस्‍तैदी के साथ आग पर काबू पा लिया गया और बड़े नुकसान से बचा लिया गया. हालांकि बेसमेंट में मौजूद पूराने फर्नीचर पूरी तरह से जल गये. फिलहाल गुजरात भवन में आग कैसेट लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया इसकी जांच की जा रही है.