मेधा पाटेकर ने छोड़ी आम आदमी पार्टी

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज जो हंगामा हुआ उससे पार्टी की सदस्य और नर्मदा बचाव आंदोलन की नेत्री मेधा पाटेकर काफी नाराज है. उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. मेधा ने पूरे हंगामे पर नराजगी जाहिर करते हुए योगेन्द्र और प्रशांत के साथ हुए व्यवहार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 4:54 PM

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज जो हंगामा हुआ उससे पार्टी की सदस्य और नर्मदा बचाव आंदोलन की नेत्री मेधा पाटेकर काफी नाराज है. उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. मेधा ने पूरे हंगामे पर नराजगी जाहिर करते हुए योगेन्द्र और प्रशांत के साथ हुए व्यवहार को गलत बताया. उनके साथ जो हुआ वह गलत है. आज की घटना राजनीतिक सोच की अवमानना है. साफ है कि पार्टी दो गुटों में बट गयी है.

अब मेधा भी प्रशांत और योगन्द्र के साथ खड़ी नजर आ रही है. बैठक के बाद शांति भूषण ने किसी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया. वहीं केजरीवाल और कुमार विश्वास ने भी मीडिया से दूरी बनाये रखी. अब मेधा के पार्टी छोड़ देने से दोनों गुटों में विरोध के स्वर औऱ तेज हो रहे हैं. मेधा भूमि अधिग्रहण बिल पर सरकार के विरोध में एक बड़े आंदोलन को खड़ा करने की मुहिम चला रही है. इस आंदोलन में अन्ना हजारे भी उनका साथ दे रहे है.