अरविंद केजरीवाल कैबिनेट के 6 मंत्रियों के विभाग लगभग तय

नयी दिल्‍ली : आज दिल्‍ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ छह कैबिनेट मंत्रियों के शपथ लेने की भी खबर आयी है. इन छह मंत्रियों में केजरीवाल के सबसे करीबी माने जाने वाले मनीष सिसोदिया, जीतेंद्र तोमर, गोपाल राय, संदीप कुमार, आसिम अहमद खान और सत्‍येंद्र जैन शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 11:09 AM

नयी दिल्‍ली : आज दिल्‍ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ छह कैबिनेट मंत्रियों के शपथ लेने की भी खबर आयी है. इन छह मंत्रियों में केजरीवाल के सबसे करीबी माने जाने वाले मनीष सिसोदिया, जीतेंद्र तोमर, गोपाल राय, संदीप कुमार, आसिम अहमद खान और सत्‍येंद्र जैन शामिल हैं.

सूत्रों के प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मंत्रियों के विभाग भी लगभग तय कर लिये गये है. मनीष सिसोदिया को उपमुख्‍यमंत्री का पद मिल सकता है. इसके साथ ही सिसोदिया पीडब्‍ल्‍यूडी और शिक्षा मंत्रालय का काम भी देखेंगे. जीतेंद्र तोमर को कानूनी मंत्री बनाया जा सकता है.

संदीप कुमार के हिस्‍से महिला एवं बाल विकास विभाग आ सकता है. कुमार को एससी-एसटी मंत्रालय भी दिया जा सकता है. आसिम अहमद खान को खाद्य आपुर्ति मंत्रालय का जिम्‍मा दिया जा सकता है. वहीं सत्‍येंद्र जैन को स्‍वास्‍थ्‍य एवं उद्योग मंत्रालय सौंपे जाने की खबर है.

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गंठबंधन कर 28 दिसंबर 2013 को पहली बार दिल्‍ली की सत्ता संभाली थी. बाद में कांग्रेस नीत केंद्र सरकार से प्रशासन के अधिकार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गये और 49 दिनों बाद उन्‍होंने सरकार से इस्‍तीफा दे दिया,

जिसके बाद दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति शासन लगा दिया गया. इसके बाद नरेंद्र मोदी से मुकाबले करने लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी से अपनी किस्‍मत आजमाने गये. लेकिन वाराणसी में केजरीवाल को करारी हार का समाना करना पड़ा. इस विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल को मोदी से सीधी टक्‍कर मिली.

लेकिन मोदी सरकार से नाराज दिल्‍ली की जनता ने दिल्‍ली में 70 में से 67 सीटें दे डाली. पूर्ण बहुमत की सरकार गठन के लिए केजरीवाल आज ही मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. हालांकि अभी भी केजरीवाल को 100 डिग्री बुखार है.