मांझी ने नीतीश पर जमकर बोला हमला, कहा हम इस्तीफा नहीं देंगे

नयी दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज स्पष्ट कर दिया कि वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. अगर नीतीश को समर्थन प्राप्त है तो वह 20 फरवरी को होने वाले बजट सेशन में अपना बहुमत साबित करे.अगर वे बहुमत साबित कर देंगे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 7:17 PM

नयी दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज स्पष्ट कर दिया कि वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. अगर नीतीश को समर्थन प्राप्त है तो वह 20 फरवरी को होने वाले बजट सेशन में अपना बहुमत साबित करे.अगर वे बहुमत साबित कर देंगे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मांझी ने एक प्रेस कांफ्रेस में उपरोक्त बाते कही. उन्होंने संवाददाताओं के सवालों का आराम से जवाब देते हुए कहा कि नीतीश सत्ता के बिना नहीं रह सकते हैं.

उन्होंने कहा कि नीतीश का नकली चेहरा सामने था और असली चेहरा छिपा हुआ था. अब छिपा हुआ चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने जब हमें मुख्यमंत्री बनाया था तो सोचा था कि दलित का बेटा है जैसा कहेंगे वैसा काम करेगा यानी मेरे अनुसार चलेगा. हमने दो माह तक उनके अनुसार चला भी लेकिन जब मीडिया और लोग कहने लगे कि हम रबर स्टांप है तो मेरा स्वाभिमान जागा और हम स्वतंत्र रुप से काम करना शुरु कर दिए.यह नीतीश को अच्छा नहीं लगा और उसने सोंचा कि जल्दी से मांझी को हटाया जाय नहीं तो विकास के मामले में यह हमसे भी आगे निकल जाएगा.

यह पूछे जाने पर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी इस विषय में क्या बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा राजनीति के विषय में हमने उनसे कोई बातचीत नहीं की लेकिन हमने उनसे इस विषय में सहयोग की अपील की है.

उन्होंने कहा कि 20 तारीख को विधानसभा में हम अपना बहुमत साबित कर देंगे. महामहिम से मेरी बातचीत हुई है और वह कल पटना आ रहे हैं. मैं उनसे मिलकर आगे की रणनीति पर विचार करुंगा. उन्होंने कहा कि हम मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार करेंगे . उप मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जरुरत पडी तो हम दो-दो उपमुख्यमंत्री बना सकते हैं.

उन्होंने समर्थन के सवाल पर कहा कि हमें जो भी समर्थन देगा उनका स्वागत है.उन्होंने कहा कि जिनको भी गरीब व दलित के प्रति आस्था है वह हमें समर्थन देंगे.