गुजरात कैबिनेट: रुपाणी सरकार के सभी मंत्रियों की छुट्टी,भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में 24 नये विधायकों ने ली शपथ

गुजरात कैबिनेट विस्तार: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नये मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हो गया है. राजेंद्र त्रिवेदी, जितेंद्र वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णश कुमार मोदी, राघव पटेल समेत 24 चेहरों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2021 2:55 PM
  • 24 चेहरों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई

  • निमा आचार्या को गुजरात विधानसभा की नई अध्यक्ष बनाया गया

  • आज शाम को ही नई कैबिनेट की बैठक

गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नये मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हो गया है. राजेंद्र त्रिवेदी, जितेंद्र वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णश कुमार मोदी, राघव पटेल समेत 24 चेहरों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई है. वहीं निमा आचार्या को गुजरात विधानसभा की नई अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें, शपथ ग्रहण समारोह से पहले विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने इस्तीफा दे दिया था.

राजेंद्र त्रिवेदी ने तत्काल प्रभाव से दिया था इस्तीफा: इधर, पूर्व विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी भी नए मंत्रिपरिषद में शामिल हो गये हैं. बता दें, त्रिवेदी ने शपथग्रहण से कुछ ही देर पहले तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने डिप्टी स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा था.

बुधवार को ही होना था शपथ ग्रहण कार्यक्रम: इससे पहले नये चेहरों का बुधवार को ही शपथ ग्रहण होना था, लेकिन बाद में घोषणा की गई कि अब शपथ ग्रहण गुरूवार को होगा. हालांकि पार्टी ने इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. वहीं किन्हें मंत्री पद मिलेगा इसकी भी अभी घोषणा नहीं की गई है. जबकि, पुराने दिग्गजों को हटाकर सरकार में नये चेहरों को शामिल करने से पार्टी के कई दिग्गज नाराज हो गये हैं.

Also Read: भीड़-भाड़ वाली जगह पर विस्फोट करना चाहते थे आतंकी, आईएसआई से मिला था ये निर्देश, हाई अलर्ट पर पंजाब
10 विधायक बने कैबिनेट मंत्री, 14 विधायक बने राज्यमंत्री

गुजरात की नई कैबिनेट में 10 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि14 विधायक राज्यमंत्री बने हैं. राजेंद्र त्रिवेदी, जितेंद्र वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णश कुमार मोदी, राघव पटेल, उदय सिंह चव्हाण, मोहनलाल देसाई, किरीट राणा, गणेश पटेल, प्रदीप परमार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वहीं, हर्ष सांघवी, जगदीश ईश्वर,बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील, मुकेश पटेल, निमिषा बेन, अरविंद रैयाणी, कुबेर ढिंडोर, कीर्ति वाघेला, गजेंद्र सिंह परमार, राघव मकवाणा, विनोद मरोडिया और देवा भाई मालव को राज्यमंत्री बनाया गया है.

Also Read: अमेरिका पर हो सकता है आतंकी हमला? तालिबान के संरक्षण में खड़ा हो रहा अल-कायदा, जानिए क्या है सीआईए का दावा

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version