महाराष्ट्र के सतारा में धमाका, तीन की मौत

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के सतारा में आज एक धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को ईलाज के लिए फौरन नजदीक के अस्पताल में भरती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.... प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में जिलेटिन की छड़ का इस्‍तेमाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 1:56 PM

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के सतारा में आज एक धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को ईलाज के लिए फौरन नजदीक के अस्पताल में भरती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में जिलेटिन की छड़ का इस्‍तेमाल किया गया था. धमाके के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.

सूत्रों के अनुसार, सतारा जिले के अंतर्गत आने वाले बोथी गांव में यह धमाका हुआ है. यह धमाका पवन चक्की में इस्तेमाल के लिए लाये गये जिलेटिन की छड़ों में लापरवाही के कारण हुआ है.

बताया जा रहा है कि जिस विंडमिल में यह विस्फोट हुआ है, वह यहां के एक स्थानीय नेता का है.