मणिपुर में बम विस्फोट एक की मौत

इंफाल : उग्रवादियों की ओर से कथित रुप से लगाए गए बम में विस्फोट होने से आज 10 वर्षीय एक लडके की मौत हो गयी. यह घटना मणिपुर के भीतरी थोउबल जिले में हुयी.... पुलिस ने बताया कि लडका सडक पर खडा था जबकि उसकी मां करीब ही सूखी घास जमा कर रही थी तभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 4:08 PM

इंफाल : उग्रवादियों की ओर से कथित रुप से लगाए गए बम में विस्फोट होने से आज 10 वर्षीय एक लडके की मौत हो गयी. यह घटना मणिपुर के भीतरी थोउबल जिले में हुयी.

पुलिस ने बताया कि लडका सडक पर खडा था जबकि उसकी मां करीब ही सूखी घास जमा कर रही थी तभी विस्फोट में लडके की मौत हो गयी. लडके की मां विस्फोट की आवाज सुन घटनास्थल पर आयी तो वहां पर बेटे का शव देखा.

पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने कथित तौर पर बम लगाया था क्योंकि असम राइफल्स के कर्मियों सहित सुरक्षाकर्मी इस इलाके से अक्सर गुजरते हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति या गुट ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.