मालेगांव के बहाने अल्‍पसंख्‍यकों को लुभानें में जुटे शरद पवार

मालेगांव : पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद यादव अल्‍पसंख्‍यकों को पटाने के लिए मालेगांव को नयी अल्‍पसंख्‍यक जिला बनवाना चाहते हैं. मंगलवार को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि नासिक जिले के वि भाजन में पिछले कई सालों की देरी हुई है. लेकिन अब हम मालेगांव जिला बनाने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2014 5:55 PM

मालेगांव : पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद यादव अल्‍पसंख्‍यकों को पटाने के लिए मालेगांव को नयी अल्‍पसंख्‍यक जिला बनवाना चाहते हैं. मंगलवार को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि नासिक जिले के वि भाजन में पिछले कई सालों की देरी हुई है.

लेकिन अब हम मालेगांव जिला बनाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे और इस जिले को विकसित किया जाएगा. पवार ने कहा कि इस गांव के विकास के लिए वे पावरलूम की रियायतें प्रदान करवाने का भी प्रयास करेंगे. और हज यात्रियों के लिए औरंगाबाद से एक सीधी उड़ान सेवा शुरू करने के लिए कहेंगे.

इस अवसर पर राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल अपने ‘किसान विरोधी नीतियों’ के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. राकांपा प्रमुख की सराहना करते हुए उन्‍होंने कहा कि जब हमारी पार्टी के केंद्रीय कृषि मंत्री थे तब किसानों का विशेष ध्‍यान रखा जाता था, लेकिन अब किसानों को समस्‍याओं का सामना करना पडता है.

Next Article

Exit mobile version