जहां ज्यादा अल्पसंख्यक हैं,वहीं होते हैं दंगे:योगी आदित्यनाथ

नयी दिल्ली : भाजपा नेता और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला करते हुए कहा कि जहां भी उनकी संख्या 10 फीसदी से ज्यादा है, वहां दंगे होते हैं, जबकि जहां उनकी संख्या 35 फीसदी से ज्यादा है, वहां गैर मुसलिमों के लिए जगह नहीं है. सांसद ने कहा कि अगर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 31, 2014 7:33 AM

नयी दिल्ली : भाजपा नेता और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला करते हुए कहा कि जहां भी उनकी संख्या 10 फीसदी से ज्यादा है, वहां दंगे होते हैं, जबकि जहां उनकी संख्या 35 फीसदी से ज्यादा है, वहां गैर मुसलिमों के लिए जगह नहीं है.

सांसद ने कहा कि अगर हिंदुओं पर हमले होते हैं या उनका जबरन धर्मांतरण होता है, तो हिंदू उन्हें उसी भाषा में जवाब देंगे. आदित्यनाथ पार्टी के उन तीन नेताओं में शामिल हैं, जो यूपी में उपचुनावों में भाजपा के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे. इंडिया टीवी पर आप की अदालत में उन्होंने रजत शर्मा से उक्त बातें कही. कहा, मैंने कहा है, अगर आप (अल्पसंख्यक) हममें से एक को मारेंगे, तो उम्मीद मत कीजिए कि आप सुरक्षित रहेंगे.

अगर दूसरा पक्ष शांति में नहीं रहता है, तो हम उन्हें सिखायेंगे कि शांति से कैसे रहें. हाल में दो सीडी सामने आने के बाद भाजपा नेता फिलहाल विवादों में घिरे हुए हैं. सीडी में उन्हें भडकाऊ भाषण देते हुए दिखाया गया है.

Next Article

Exit mobile version