भाजपा ने मुझे मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया था:कुमार विश्‍वास

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्‍वास ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये है. इकॉनामिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से मुझे मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया गया था जिसे मैंने स्वीकार नहीं किया.... उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद 19 मई को उन्हें यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2014 9:13 AM

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्‍वास ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये है. इकॉनामिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से मुझे मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया गया था जिसे मैंने स्वीकार नहीं किया.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद 19 मई को उन्हें यह ऑफर दिया गया था. बीजेपी के कुछ एमपी ने उनसे संपर्क करके यह ऑफर दिया था.सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम पद का ऑफर दिया था.

वहीं बीजेपी ने इस खबर का खंडन किया है. पार्टी नेता वीजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने कभी कुमार विश्‍वास से संपर्क नहीं किया है. कांग्रेस ने कहा कि दोनों ही पार्टियां दिल्ली में सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकतीं हैं.

कुमार विश्वास ने अखबार को दिये इंटरव्यू में बताया, ’19 मई की रात 10.30 बजे बीजेपी सांसद मेरे घर पर आए. दोस्त होने की वजह से मैंने उनसे मुलाकात की. वह सुबह 3.30 बजे तक मेरे घर पर ही थे. वह चाहते थे कि दिल्ली बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिले.

इसके लिए उन्होंने मुझे मनाने की कोशिश भी की. सीएम पद का ऑफर तक दिया. उस शख्स ने यह भी दावा किया कि संगठन के कहने पर ही वह मुझसे मिल रहे हैं. 12 आप विधायक जो फिर से चुनाव के पक्ष में नहीं हैं, इस प्रस्ताव का समर्थन करने को तैयार हैं.’