#Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस का दूसरा मामला आया सामने, मरीज पर करीब से रखी जा रही है नजर, दहशत में लोग

नयी दिल्ली : चीन की यात्रा करने वाले केरल के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि होने के साथ ही भारत में इस बीमारी का दूसरा मामला सामने आया है. इस खबर के सामने आते ही लोगों में दहशत का माहौल है. आपको बता दें कि चीन में अबतक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 2, 2020 10:16 AM

नयी दिल्ली : चीन की यात्रा करने वाले केरल के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि होने के साथ ही भारत में इस बीमारी का दूसरा मामला सामने आया है. इस खबर के सामने आते ही लोगों में दहशत का माहौल है. आपको बता दें कि चीन में अबतक इस वायरस ने 300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है और उसे अस्पताल में अलग कमरे में रखा गया है. उन्होंने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और उस पर करीबी नजर रखी जा रही है.
गौर हो कि भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला भी केरल में दर्ज किया गया था, जहां एक छात्र के इससे पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी.

Next Article

Exit mobile version