छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया, मौके से तीन राइफल बरामद

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच संघर्ष में सुरक्षाकर्मियों को आशातित सफलता मिलती दिख रही है. कल यानी 19 जनवरी को 204 कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष अभियान के बाद तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है. सुरक्षाकर्मियों ने इलाके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 9:45 AM

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच संघर्ष में सुरक्षाकर्मियों को आशातित सफलता मिलती दिख रही है. कल यानी 19 जनवरी को 204 कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष अभियान के बाद तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है. सुरक्षाकर्मियों ने इलाके से तीन राइफल भी बराम किया है. मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित तेकालगुडेम इलाके का है. ये घने जंगलों से घिरा हुआ इलाका है. सुरक्षाकर्मी फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं.