कार्टोसेट-3 की उल्टी गिनती शुरू, आज होगा लॉन्च, धरती की करेगा निगरानी

चेन्नई : इसरो 27 नवंबर की सुबह 9.28 बजे धरती की निगरानी और तस्वीर लेने वाला उपग्रह कार्टोसेट-3 को लॉन्च करेगा. इसकी 26 घंटे की उल्टी गिनती मंगलवार को शुरू हो गयी. इस सेटेलाइट को श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी47 के जरिये लॉन्च किया जायेगा. इसके साथ 13 अमेरिकी सेटेलाइट भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 27, 2019 6:53 AM
चेन्नई : इसरो 27 नवंबर की सुबह 9.28 बजे धरती की निगरानी और तस्वीर लेने वाला उपग्रह कार्टोसेट-3 को लॉन्च करेगा. इसकी 26 घंटे की उल्टी गिनती मंगलवार को शुरू हो गयी. इस सेटेलाइट को श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी47 के जरिये लॉन्च किया जायेगा. इसके साथ 13 अमेरिकी सेटेलाइट भी होंगे. यह कार्टोसेट शृंखला का नौवां उपग्रह है.
वहीं, पीएसएलवी-सी47 की यह 49वीं उड़ान है, जो कार्टोसेट-3 के साथ अमेरिका के वाणिज्यिक उद्देश्य वाले 13 छोटे उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में जायेगा. कार्टोसेट-3 तीसरी पीढ़ी का बेहद चुस्त और उन्नत उपग्रह है, जिसमें हाई रिजोल्यूशन तस्वीर लेने की क्षमता है. इसका भार 1,625 किलो है. यह बड़े पैमाने पर शहरी नियोजन, ग्रामीण संसाधन और बुनियादी ढांचे के विकास, तटीय भूमि के उपयोग तथा भूमि कवर के लिए उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करेगा. कार्टोसेट-3 का जीवनकाल पांच साल का होगा.
पीएसएलवी-सी47 रॉकेट अपने साथ 13 अमेरिकी सेटेलाइट भी ले जायेगा
हाथ की घड़ी का समय तक देख लेगा यह सेटेलाइट
1625 किलो है सेटेलाइट का वजन
9.84 इंच की ऊंचाई तक की तस्वीरें लेने में सक्षम

Next Article

Exit mobile version