#BhaiDooj प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर राहुल गांधी को कहा-love you
नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज भाई दूज के मौके पर अपने भाई राहुल गांधी को ट्वीट करके बधाई दी है. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में राहुल और अपनी कई तसवीरें लगायी हैं साथ ही मैसेज लिखा है- लव यू.... आज भाई दूज के मौके पर प्रियंका गांधी ने नौ तसवीरें […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज भाई दूज के मौके पर अपने भाई राहुल गांधी को ट्वीट करके बधाई दी है. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में राहुल और अपनी कई तसवीरें लगायी हैं साथ ही मैसेज लिखा है- लव यू.
love you @RahulGandhi ❤❤❤❤#भाईदूज pic.twitter.com/GxR4Og4P4d
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 29, 2019
आज भाई दूज के मौके पर प्रियंका गांधी ने नौ तसवीरें शेयर कीं हैं, जिसमें सबसे पहली तसवीर में दोनों इंदिरा गांधी के साथ दिख रहे हैं. फिर राजीव गांधी और सोनिया गांधी के साथ दोनों की तसवीरें हैं. बचपन से अबतक की कुछ नौ तसवीरें प्रियंका गांधी ने ट्वीट की है.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की केमेस्ट्री बहुत अच्छी है, दोनों भाई बहन हमेशा हर मौके पर साथ होते हैं. बात चाहे निजी हो या राजनीतिक दोनों हमेशा बातचीत करते हैं.
