जेल में बंद एनसीपी विधायक मिले फ्लैट में, पुलिस ने मारा छापा, 53 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद

ठाणे : भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद एनसीपी के मौजूदा विधायक रमेश कदम के एक करीबी सहयोगी के यहां से 53 लाख रुपये से ज्यादा कैश पुलिस ने बरामद किया है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि फ्लैट में एनसीपी विधायक कदम भी मौजूद थे, जबकि उन्हें जेल में होना चाहिए था. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 8:14 AM

ठाणे : भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद एनसीपी के मौजूदा विधायक रमेश कदम के एक करीबी सहयोगी के यहां से 53 लाख रुपये से ज्यादा कैश पुलिस ने बरामद किया है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि फ्लैट में एनसीपी विधायक कदम भी मौजूद थे, जबकि उन्हें जेल में होना चाहिए था. बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार एनसीपी नेता रमेश कदम के एक फ्लैट में मौजूद होने की गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम वहां छापेमारी कर 53 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की.

मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि कदम को जेजे अस्पताल में चिकित्सा जांच के बाद ठाणे केन्द्रीय कारागार ले जाया जा रहा था तब उन्होंने उनके साथ तैनात पुलिसकर्मियों को ठाणे के घोड़बंदर रोड इलाके में अपने एक मित्र के यहां ले जाने के लिये कहा.

सोलापुर के मोहोल से एनसीपी विधायक कदम को सरकार द्वारा संचालित अन्नाभाउ साठे विकास निगम का अध्यक्ष रहते हुए 150 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं के लिये अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था. ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कदम को बेचैनी की शिकायत के बाद ठाणे केन्द्रीय कारागार से जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य सही पाया. कदम अपने दोस्त राजू खरे से मिलने के लिये घोड़बंडर रोड पर एक फ्लैट में जाना चाहते थे.

अधिकारी ने कहा कि कदम के अवैध रूप से फ्लैट में जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद ठाणे पुलिस की एक टीम ने वहां छापा मारा तो विधायक, खरे और पुलिसकर्मियों को 53.43 लाख रुपये नकदी के साथ वहां पाया. उन्होंने कहा कि खरे को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कदम को ठाणे केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस आचरण के लिये पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version