सीबीआई ने उप्र, उत्तराखंड में 11 स्थानों पर मारे छापे

नयी दिल्ली : सीबीआई सहारनपुर में रेत खनन के अवैध पट्टे आवंटित किए जाने के संबंध में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 11 स्थानों पर तलाशी ले रही है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एजेंसी ने सहारनपुर में पट्टों के आवंटन के मामले में नयी प्राथमिकी दर्ज की है जिसके बाद ये छापेमारी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 12:27 PM

नयी दिल्ली : सीबीआई सहारनपुर में रेत खनन के अवैध पट्टे आवंटित किए जाने के संबंध में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 11 स्थानों पर तलाशी ले रही है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एजेंसी ने सहारनपुर में पट्टों के आवंटन के मामले में नयी प्राथमिकी दर्ज की है जिसके बाद ये छापेमारी हो रही है.

सीबीआई के दल सहारनपुर में रेत खनन के पट्टों के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में सहारनपुर, देहरादून और लखनऊ समेत करीब 11 जगहों पर स्थित आरोपियों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं.