Aaj ka Mausam : शीतलहर से कांपेंगे लोग, मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक के लिए जारी किया अलर्ट

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 दिसंबर तक उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में शीतलहर रह सकती है जिससे लोगों को परेशानी होगी. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है जिसको लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. अन्य राज्यों में भी ठंड और कोहरे का दौर जारी रह सकता है.

By Amitabh Kumar | December 13, 2025 3:54 AM

Aaj ka Mausam  : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 13 और 14 दिसंबर को दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ सकती है. 13 दिसंबर को मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी शीतलहर जारी रह सकती है. मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के अलावा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली में छा सकते हैं बादल

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 13 दिसंबर को आसमान आंशिक रूप से बादल छाए नजर आ सकते हैं. सुबह और शाम हल्की धुंध दिखाई दे सकती है. राजधानी में दिन का तापमान लगभग 23 से 25 डिग्री और रात का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में घना कोहरा

IMD के मुताबिक 13 से 15 दिसंबर के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में घना कोहरा रह सकता है. पूर्वी यूपी में भी सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है.

बिहार के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया, आरा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. विभाग के अनुसार सुबह और शाम सड़कों पर धुंध रहेगी, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. इस वजह से लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : Rain Alert: 13,14,15,16,17 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में बढ़ेगी सर्दी, आईएमडी का अलर्ट

झारखंड में शीतलहर जैसी स्थिति

मौसम केंद्र रांची के अनुसार शनिवार सुबह धुंध छाई रहेगी और दिन-रात ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर जैसी स्थिति लोगों की परेशानी का कारण बनेगी. रात का तापमान और गिर सकता है. यह दौर करीब तीन दिनों तक चलेगा. 14–15 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

विभाग के अनुसार, 13 से 15 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह घना से बेहद घना कोहरा छाया नजर आ सकता है. 16 से 17 दिसंबर तक पूर्वी यूपी में भी कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 13 से 18 दिसंबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है. 13-14 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में भी घना कोहरा छाने की संभावना है.

यहां हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना

IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 13 से 18 दिसंबर तक कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा कुछ इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 14 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं.